प्रियंका के उत्तर प्रदेश में पैर पसारने की कोशिशों के बीच कांग्रेस में आए बदलाव की बात की जाए तो प्रियंका ने राजबब्बर की जगह प्रदेश की कमान अजय कुमार लल्लू को सौंप कर अपना पहला दांव चल दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्र 'मोना' को अजय कुमार की जगह विधायक दल का नेता बनाया गया है। पार्टी ने प्रदेश इकाई को भी नया रूप दिया है। इसमें चार उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 24 सचिवों को शामिल किया गया है।
प्रियंका ने जो टीम तैयार की है, उस पर नजर दौड़ाई जाए तो यह साफ नजर आता है कि प्रदेश की टीम में खांटी कांग्रेसियों की जगह नए या दूसरे दलों से आए 'उपयोगी' कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है। चार उपाध्यक्षों में वीरेंद्र चौधरी बसपा से आए तो दीपक कुमार सपा में मंत्री रहे हैं। महासचिवों में राकेश सचान सपा छोड़कर आए हैं तो सपा से आईं कैसर जहां अंसारी व शाहनवाज आलम को सचिव बनाया गया है। सलाहकार परिषद में स्थान पाने वालों में नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा में मंत्री रहे हैं। वहीं, वर्किंग ग्रुप में शामिल किए गए राजकिशोर सिंह भी पार्टी में नए हैं। कांग्रेसियों में भी कई ऐसे चेहरे हैं, जिनमें से तमाम से तो संगठन के वर्तमान पदाधिकारी ही अनजान हैं।